Uttarakhand Encyclopedia : उत्तराखण्ड ज्ञानकोष अपना उत्तराखण्ड आइये, जाने, समझें और जुडें अपने पहाड़ से, अपने उत्तराखण्ड से मेरा पहाड़ फोरम तब नहीं तो अब गैरसैंण, अब नहीं तो कब गैरसैंण राजधानी से कम मंजूर नहीं

28 responses to “अमर शहीद स्व० श्री श्रीदेव सुमन”

  1. घिंघारु

    श्रीदेव सुमन के बलिदान के फलस्वरुप ही टिहरी में स्वाधीनता आई और देश की आजादी में भी उनकी शहादत से क्रान्ति आई।
    आपका बलिदान हमेशा ही हमें प्रेरणा देता रहा है और रहेगा।
    नमन एवं श्रद्धांजलि

  2. k p thapliyal

    i also salam suman ji ko

  3. subhash chandra sati

    श्रीदेव सुमन जी की पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में हम श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं.

  4. sumit semwal

    suman ji ki jai,ho……

  5. Hem Pant

    अमर शहीद श्रीदेव सुमन को उनकी पुण्यतिथी पर सादर श्रद्धांजली

  6. चुन्नी लाल शाह

    श्रीदेव सुमन जी को “उत्तराखंड जनशक्ति युवा मंच” की ओर से संस्थापक अध्यक्ष होने के नाते मैं अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूँ और टिहरी झील का नाम श्रीदेव सुमन का नाम रखने का समर्थन करता हूँ।

  7. हम वास्तव में इतने बदल गये हैं…..!

    […] ही नहीं पूरे उत्तराखण्ड की स्थिति है। श्रीदेव सुमन की टिहरी से लेकर ऋषिबल्लभ सुन्दरियाल […]

  8. अपने-अपने शिखर पुरुष

    […] हो सकता है उन्हें उपाध्याय के सामने श्रीदेव सुमन, नागेन्द्र सकलानी जैसे नाम बहुत छोटे […]

  9. Ashish dobhal

    अपने देश मै ऍसे महान व्यक्ति की दोबारा आवशयकता हैँ जो इस देश के राज नेता को सुधार सकेँ

  10. bipin pandit

    mai shree dev suman ji ko apna guru maanataa hu mai v unke vicharoun par chalata hu. wo 1 mahan krantikari rhe hai, Agar Yamraaj ne mujhe apne pass bulaa liya to unse mai 1 hi vinati karunga ki he iswar mujhe kewal 1 baar shree dev suman ji or nirmal pandit se milawa de. mai sadaa aapki gulaami ke liye tatpar hu. jay hind jay uttarakhand

    9654611999

  11. BIPIN CHANDRA JOSHI

    Mera Sabhi Pahadi Banduoun se Vinamr Niwedan Hai Ki Uttarakhand ke Liye Hone Waale Har Ek Aandolan Me Mujhe Bhi Apne Sath Len.

    Sarfaroshi Ki tamanna Ab hamaare DIL me hai…………… I Love Uttarakhand

  12. Dev Singh Rawat

    -जनप्रतिनिधी ही नहीं सामाजिक संगठन भी जिम्मेदार हैं महापुरूषों के अनादर के लिए
    -अमर शहीद श्रीदेव सुमन के बलिदान दिवस

    25 जुलाई को सांय गढ़वाल भवन पंचकुया रोड़ दिल्ली में देश की आजादी व टिहरी में राजशाही से मुक्ति के लिए अपना बलिदान देने वाले महान क्रांतिवीर श्रीदेव सुमन का बलिदान दिवस मनाया गया। उत्तराखण्ड का दुर्भाग्य है कि यहां जो महान क्रांतिकारी हुए उनको यहां के नेताओं ने समाज कहीं जागृत न हो कर उनको लोकशाही को रौंदने से खदेड़ न दें इसी भय से व अपनी संकीर्ण अज्ञानता के कारण यहां के महापुरूषों के विराट व्यक्तित्व को गुमनामी में रखने का षडयंत्र रचते हैं वहीं दूसरी तरफ हमारे समाज की अधिकांश सामाजिक संस्थाओं में ऐसे लोग काबिज रहते हैं जिनका न तो मानसिक स्तर ऐसा होता है व नहीं इनके जीवन की राह ही इन महापुरूषों की महता को समझने में सक्षम होता है। इसके कारण ये अधिकांश संस्थायें प्रायः अपने महापुरूषों को न तो याद करते हैं अगर कोई एकाद ने उस महापुरूष को याद भी कर लिया तो वे समाज में जनहित के कार्यो में लगे वर्तमान क्रांतिकारियों को सम्मान देने के बजाय महापुरूषों के आदर्शो को रौंदने वाले राजनेताओं, धनपशुओं आदि को मंचासीन करके महापुरूषों को ही एक प्रकार से अपमान करने का कार्य एक प्रकार से कर देते है। इसी कारण देवभूमि व मनीषियों की भूमि समझी जाने वाली उत्तराखण्ड में राज्य गठन के बाद ऐसी जनविरोधी व सत्तालोलुपु हुक्मरान सत्तासीन हुए जिनके कृत्यों व कुशासन से विश्व में अपनी ईमानदारी व कर्मठता का परचम फेहराने वाले उत्तराखण्ड आज इन 12 सालों में देश का सबसे भ्रष्टत्तम राज्यों में एक हो गया है।
    25 जुलाई को गढ़वाल भवन दिल्ली में दिल्ली की सबसे पुरानी संस्थाओं में से एक टिहरी उत्तरकाशी जनविकास परिषद ने श्रीदेव सुमन का बलिदान दिवस मनाया। संस्था के अध्यक्ष गंभीर सिंह नेगी व सभा के संचालक दाताराम जोशी के अनुसार उन्होंने इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री व चंद दिन पहले तक टिहरी उत्तरकाशी के सांसद रहे विजय बहुगुणा व केन्द्रीय राज्य मंत्री हरीश रावत सहित अनैक जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था। परन्तु इस आयोजन में उत्तराखण्ड क्रांतिदल के शीर्ष नेता काशीसिंह ऐरी, प्रताप नगर के विधायक विक्रम नेगी, समाजसेवी जोध सिंह बिष्ट, रेल के अधिकारी श्री लोहानी सहित अन्य समाजसेवियों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। संस्था के पदाधिकारी सभा में आश्वासन देते रहे कि हमारे नेता आने ही वाले है परन्तु अंतिम समय तक इनके स्वनाम धन्य नेताओं ने इस सभा में आ कर श्रद्धेय सुमन को अपनी श्रद्धांजलि देने की जरूरत नहीं समझी। या तो नेता भी श्रीदेव सुमन की महता को अभी तक न समझे हों या वे आयोजकों की महता। हालांकि मुझे विश्वास था कि मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा अगर दिल्ली में हैं तो यहां पर अवश्य आयेंगे क्योंकि उन्होंने चंद महिनों के अंदर ही टिहरी उत्तरकाशी संसदीय क्षेत्र से लोकसभा उप चुनाव में अपने कांग्रेसी प्रत्याशी को चुनावी समर में उतारना है। परन्तु वे भी नहीं आये। परन्तु सभा में कई अग्रणी आंदोलनकारी व समाजसेवी चिंतक थे परन्तु सभा के आयोजकों को उनकी सुध लेने की फुर्सत तक नहीं। लगता है ये आयोजक श्रीदेव सुमन को स्थान विशेष तक उनको सीमित रखना चाहते। जबकि श्री देव सुमन क्षेत्र, जाति, धर्म से उपर उठ कर पूरे मानवीय समाज व देश की लोकशाही के लिए समर्पित रहे। यहां सवाल केवल टिहरी उत्तरकाशी जनविकास परिषद का नहीं अपितु अधिकांश उत्तराखण्डी संस्थाओं का है। श्रीदेव सुमन को समझने वाला और मानने वाला आदमी कभी लोकशाही को थोपशाही का तथा लोकशाही को अपने निहित स्वार्थो -सत्तालोलुपता के लिए रौंदने वालों को उनके बलिदान दिवस पर कभी अतिथि बनाने व सम्मानित करने की अक्षम्य भूल नहीं करता। परन्तु देखने में यह आ रहा है कि हमारे समाज के अधिकांश सामाजिक संगठनों में को श्रीदेव सुमन या चन्द्रसिंह गढ़वाली या बाबा मोहन उत्तराखण्डी जैसे अमर सूपतों के विराट व्यक्तित्व से नहीं अपितु लोकशाही व जनहितों को रौंदने वाले नेताओं के गले में माला डाल कर व उनके साथ तस्वीर खिंचा कर अपने तुच्छ अहं को तुष्ट करने के अलावा किसी से कुछ सरोकार नहीं है। सामाजिक संगठन तो एक तरफ हमारे बुद्धिजीवी समझे जाने वाले पत्रकार संगठन व प्रथम श्रेणी के अधिकारियों की तथाकथित बड़ी संस्थाओं की इस प्रकार की शर्मनाक ेप्रवृति देख कर समाज के इस घोर पतन का सहज ही अहसास हो जायेगा। जिस समाज में समाज व मूल्यों के लिए समर्पित लोगों के बजाय समाज के हितों को रौंदने वाले गुनाहगारों को सम्मानित करने की प्रवृति रहती वह समाज कभी न तो सम्मान अर्जित कर पाता है व नहीं आगे बढ़ पाता है। यही कारण है कि उत्तराखण्ड राज्य गठन के बाबजूद 12 सालों में उत्तराखण्ड के अब तक के सत्तालोलुपु हुक्मरानों ने न तो प्रदेश के सम्मान को मुजफरनगर काण्ड में रौंदने वाले राव-मुलायम के प्यादों को दण्डित करा पाये व नहीं प्रदेश के हक हकूकों की ही रक्षा कर पाये। उल्टा प्रदेश के सम्मान को रौंदने के लिए जनता के दिलों में खलनायक बन गये मुलायम व उनके कहारों के साथ गलबहियां करके प्रदेश के जख्मों को कुरेद कर रौदने का अक्षम्य अपराध करने का दुशाहस जरूर करने की होड़ कर रहे हैं। दुर्भाग्य यह है कि हमारे लोगों में ऐसे गुनाहगारों की आरती उतारने की होड़ लगी है। इसी कारण आज उत्तराखण्ड शराब, बांध व बाघों से बर्बाद किया जा रहा है और हमारे सामाजिक संगठन इन्हीं गुनाहगारों को माल्यार्पण करके उनकी जनगणमन करने में लगे हैं।

  13. jayveer singh

    nice note about the shri dav suman

  14. हरीश कोठियाल

    इस महान क्रांतिकरी को हमारा सत अत नमन ।

  15. gurudev rawat

    अमर शहीद श्रीदेव सुमन को मेरा शत शत नमन

  16. sain singh panwar

    srdhye suman ji ko hamara sat sat naman.

  17. nirmal panwar

    Very nice shridev suman…….. I love uttarakhand……

  18. Ashish Dobriyal

    अमर शहीद श्रीदेव सुमन को मेरा शत शत नमन

  19. Gaurav khanduri

    Shri dev Suman ko sat sat naman
    I love my uttrakhand & tehri

  20. Reetik singh

    l love my uttarakhand

  21. Reetik singh

    I LOVE MY UTTArAKhAnD

  22. Hari pal singh manwal

    Sat sat naman karta hu mai es veer saput ko jai hind jai uttrakhand …..

  23. Litil Rana

    amar sahid shridev suman ko mera salam

  24. राजू त्रिकितीय

    अमर शहीद श्री देव सुमन को मेरा शत – शत नमन

  25. Ankit Singh Rawat

    सत् सत् नमन वीर शहीद श्री देव सुमन को

  26. Kavya

    Plz koi sridev suman ki likhi hui kavita share kr do… Plz its urgent

  27. भूपेन्द्र राणा

    जन नायक को शत् शत् नमन

  28. Geetha Uniyal

    Sat sat naman Swatantra senani Sri sridev Suman ji ko..garv mahasus hota h ..hamari or se hum 15 August or 26 January k awasar pr shradhanjali arpit krte Hain. Jai Hind.Jai Tehri Garhwal..Jai Bharat.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.