(कल दोपहर में एक दुःखद समाचार मिला कि निर्मल पाण्डे जी का मुंबई में हृदयाघात से निधन हो गया। उनके निधन से बालीवुड को और उत्तराखण्ड के रंगमंच को अपूरणीय क्षति हुई है। मेरा पहाड़ परिवार उनको अपनी श्रद्धांजलि प्रेषित करता है, निर्मल दा उर्फ नानू दा को श्रद्धाजलि स्वरुप यह लेख)
१० अगस्त १९६२ को नैनीताल में श्री हरीश चन्द्र पाण्डे और श्रीमती रेवा पाण्डे जी के घर जन्मे श्री निर्मल पाण्डे ने भारतीय सिनेमा जगत में अपनी दमदार उपस्थिति से एक अच्छा खासा मुकाम हासिल किया। इनका पैतृक गांव पान बड़ैती, द्वाराहाट, जिला अल्मोड़ा है। इन्होंने प्राथमिक से इण्टर तक की शिक्षा नैनीताल से ग्रहण की, इसके बाद डी०एस०बी० कालेज नैनीताल से से बी०काम० और एम०ए० की शिक्षा ग्रहण की। सी०आर०एस०टी० में पढ़ाई के दौरान ही वे नाटकों और रामलीलाओं में अभिनय करने लगे। अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने भीमताल के ब्लाक आफिस में क्लर्क की नौकरी भी की। लेकिन शिक्षा काल में ही रंगमंच की ओर रुझान होने के कारण सरकारी नौकरी उन्हें रास नहीं आई। सो इस्तीफा देकर थियेटर की सेवा करने वे फिर से नैनीताल पहुंच गये। नैनीताल की प्रसिद्ध नाट्य संस्था “युगमंच” से वे १९८९ में जुड़े और इस दौरान उन्होंने कई नाटकों का मंचन किया और कई नाटकों में अपनी दमदार अभिनय कला से लोगों के मन में अपनी अमिट छाप छोड़ी। युगमंच में वह एक अच्छे अभिनेता के साथ-साथ एक अच्छे निर्देशक के रुप में भी जाने जाते थे। जिनमें जिन लाहौर नी देख्या, हैमलेट, अजुवा बफौल, अंधायुग, अनारो, सराय की मालकिन, मेन विदाउट शईडोज, एल्डरसन, कुछ तो करो आदि नाटक शामिल हैं।
श्री पाण्डे ने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली (Natinal drama school) से स्नातक की परीक्षा भी उत्तीर्ण की। १९८६ में निर्मल पाण्डे जी ने मुंबई का रुख किया। १९९४ में प्रसिद्ध निर्देशक शेखर कपूर ने उन्हें अपनी फिल्म बैंडिट क्वीन में विक्रम मल्लाह का चुनौतीपूर्ण रोल दिया, जिसमें वे शत-प्रतिशत खरे उतरे। आज भी निर्मल दा का जिक्र आते ही बन्दूक पकड़े विक्रम मल्लाह की ही छवि पहले सामने आती है। इस फिल्म के प्रदर्शित होने के बाद निर्मल दा को अनेक फिल्में मिली, जिनमें औजार, इस रात की सुबह नहीं, दायरा,ट्रेन टू पाकिस्तान, प्यार किया तो डरना क्या, जहां तुम ले चलो, गाड़मदर, हम तुम पे मरते हैं, हद कर दी आपने, शिकारी, वे टू का फोर, दीवानगी, आंच, हातिम, पाथ, लैला, प्रिंसेज डाली और उसका मैजिक बाक्स (टी०वी० सीरियल, स्टार प्लस), आजा नचले, राजकुमार आर्यन, देशद्रोही और लाहौर शामिल है। मार्च, २०१० में प्रदर्शित होने वाली लाहौर फिल्म उनकी आखिरी फिल्म है।निर्मल दा ने हमेशा चुनौतीपूर्ण किरदारों को ही अपने कैरियर में तरजीह दी, अमोल पालेकर निर्देशित फिल्म दायरा में जब उन्हें एक अभिनेत्री का किरदार निभाने को कहा गया तो उन्होंने उसे सहर्ष स्वीकार कर लिया और १९९७ में उसके लिये उन्हें फ्रांस के प्रसिद्ध वालेंतिये पुरस्कार से नवाजा गया। गौरतलब है कि यह पुरस्कार उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिये दिया गया था और यह पुरस्कार पाने वाले वे विश्व के पहले अभिनेता थे। एक अभिनेता को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिलना उस अभिनेता के चुनौतीपूर्ण अभिनय कौशल को ही प्रदर्शित करता है।
टी०वी० शोज के दौर में गब्बर मिक्स के लिये उन्हें चैनल वी ने भी सम्मानित किया, इसके अलावा उन्होंने एक एलबम जज्बा भी जारी किया। फिल्मों से भले ही निर्मल दा को पहचान मिली हो, लेकिन रंगमंच के लिये उनका दिल हमेशा धड़कता रहा। कुछ समय के लिये उन्होंने तारा आर्टस ग्रुप, लन्दन के लिये भी कार्य किया और लगभग १२५ नाटकों में काम किया। उन्होंने अपने थियेटर ग्रुप संवेदना की स्थापना १९९४ में की और एक अभिनय स्कूल फ्रेश टेलेन्ट अकादमी की स्थापना गाजियाबाद में की। अपने थियेटर ग्रुप संवेदना के द्वारा उन्होंने धर्मवीर भारती द्वारा लिखित अंधायुग और १८ दिन मंचित होने वाली महाभारत का भी मंचन किया। निर्मल दा ने रंगमंच के लिये भारत में ही नहीं बल्कि लंदन, फ्रांस, जापान और आस्ट्रेलिया में भी कार्य किया।
अप्रैल, १९९७ में इनका विवाह लखनऊ निवासी सुश्री कौशर मुनीर के साथ हुआ, इनकी एक पुत्री हैं। निर्मल दा बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे, वे एक अच्छे अभिनेता, नाट्यकर्मी, निर्देशक, संगीतज्ञ और गायक भी थे। नैनीताल के लोग आज भी उनकी गायी होलियों को याद करते हैं।
महज ४८ वर्ष की अल्पायु में दिनांक १८ फरवरी, २०१० को दिन में २.३० बजे हृदयाघात से मुंबई में उनका दुःखद निधन हो गया। इसी के साथ ही हमारा निर्मल पाण्डे उर्फ नानू उर्फ परुवा डान नाम का चमकता सितारा अनन्त में विलीन हो गया। मेरा पहाड़ परिवार उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
निर्मल दा का परिचय आप अपना उत्तराखण्ड पर भी देख सकते हैं।
आप जैसे लोग ही तो हैं जो एक लौ जलाते हैं जो बाद में पूरी दीपमाला बनकर दुनिया को उजाला दिखाती है.