रुद्रपुर शहर में रंगमंचीय गतिविधियों को बढावा देने के उद्देश्य से उत्तराखण्ड की प्रमुख नाट्य संस्था “शैलनट” 30 दिवसीय अभिनय एवं नाट्य कार्यशाला का आयोजन करने जा रही है. यह कार्यशाला भारतेन्दु नाट्य अकादमी से प्रशिक्षित डा. अभिजीत मण्डल के निर्देशन में आयोजित होगी. 30 दिवसीय अभिनय एवं नाट्य कार्यशाला का आयोजन 4 जुलाई 2011 से 3 अगस्त 2011 तक प्रस्तावित है.
“शैलनट” के सम्बन्ध में – राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से प्रशिक्षित वरिष्ट रंगकर्मी श्रीश डोभाल द्वारा 1984 में “शैलनट” की स्थापना की गई. इस संस्था का उद्देश्य पर्वतीय अंचल में रंगमंच को बढावा देना था. वर्तमान में उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी, कोटद्वार, टिहरी, गोपेश्वर. श्रीनगर, देहरादून, हल्द्वानी, रामनगर और रूड़की में “शैलनट” की इकाइयां सक्रिय हैं. “शैलनट” के द्वारा उत्तराखण्ड व देश के अन्य हिस्सों में रंगमन्चीय प्रस्तुतियां और कार्यशालाएं आयोजित की जाती हैं.
अभिनय एवम नाट्य कार्यशाला, रुद्रपुर के सम्बन्ध में – इस कार्यशाला का आयोजन 4 जुलाई 2011 से 3 अगस्त 2011 तक रुद्रपुर में डा. अभिजीत मण्डल के निर्देशन में किया जा रहा है. 15 वर्ष से अधिक के बालक-बालिकाएं भी इस आयोजन में भाग लेकर अपनी अभिनय क्षमता विकसित कर सकते हैं. कार्यशाला के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से प्रतिष्ठित कलाकारों और रंगमंचकर्मियों को आमन्त्रित किया जायेगा जो रुद्रपुर आकर अभिनय के अतिरिक्त निर्देशन, लेखन, मेकअप, प्रकाश व्यवस्था व नाट्य संगीत का प्रशिक्षण देंगे. इस कार्यशाला के दौरान तैयार किय गये नाटकों का मंचन उत्तराखण्ड के अन्य शहरों में भी कराया जायेगा.
कार्यशाला में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी निम्न नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं-
डा. अभिजीत मण्डल – 9760223299
डा. डी. एन. भट्ट – 9411199299
हेम पन्त – 9720454001
Dear sir,
I want to join your unit please give more information about your unit and tell me how to meet you.