Uttarakhand Encyclopedia : उत्तराखण्ड ज्ञानकोष अपना उत्तराखण्ड आइये, जाने, समझें और जुडें अपने पहाड़ से, अपने उत्तराखण्ड से मेरा पहाड़ फोरम तब नहीं तो अब गैरसैंण, अब नहीं तो कब गैरसैंण राजधानी से कम मंजूर नहीं

3 responses to “उत्तराखण्ड का वीर सपूत-अमर शहीद केसरी चन्द”

  1. सुशील खन्ना

    अमर शहीद को शत् शत् नमन

  2. ANIL KUMAR GUPTA

    ग्राम अणु के पंडित शिव राम जी ने एक पुःतक “हिन्द सिपाही केसरीचंद” में उनकी जीवनगाथा को काव्य के रूप में प्रस्तुत किया है! पंडित शिवराम जी ने १९७२-७३ में ये पुस्तक मुझे भेंट की थी! मैंने १९८१ में उत्तर प्रदेश के ततकालों वित्त, नियोजन और ऊर्जा मंत्री स्व.श्री ब्रह्मदत्त जी को उनका एक समारक बनवाने हेतु पात्र लिखा था जिसके उत्तर में उन्होंने जताया था कि केसरीचंद जी विकास नगर में उनके सहपाठी रहे ते! और बाद में उन्होंने उनका एक समारक भी बनवाया!
    उनके भाई के पौत्र श्री बिपिनचंद्र उत्तराखंड में वाणिज्य कर विभाग में अपर आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं!

  3. Manoj

    देवभूमि के इस लाल को शत्-शत् नमन,,, स्याणों ने ही इस जौनसार बावर को बर्बाद किया

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.