एकता बिष्ट अल्मोड़ा पहुँची
तारा दत्त बौड़ाई/दीपांकर कार्की भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओर से इंग्लैण्ड में उत्कृट प्रदर्शन कर 24 वर्षीय एकता बिष्ट पिछले दिनों अपने गृहनगर अल्मोड़ा लौट आयी। यहाँ भव्य जुलूस और ढोल नगाड़ों से उसका स्वागत हुआ तथा रैमजे परिसर में नागरिक अभिनंदन समारोह किया गया। एकता के कोच लियाकत अली का भी सम्मान किया […]