Uttarakhandi Language: Kumaoni or Garhwali?
Language is a mean of expressing oneself to others. We communicate using language. In Uttarakhand the native language of people is different for different region. We can not say those as language but as a dialect. Mainly there are three dialects which are most popular in Uttarakhand. These are Kumaoni,Garhwali and Jaunsari. We had a discussion on this earlier.
Forest Fire in Uttarakhand
उत्तराखंड में जंगलों की इस बार की आग 1921 या 1995 की आग की याद दिला रही है। 1921 में वन और बेगार आन्दोलन चले हुये थे और 1995 में उत्तराखंड आन्दोलन। इस बार चुनावों का दौर है। छोटे-बड़े नेता चुनाव प्रचार में लगे हैं तो प्रशासन चुनाव की तैयारी में। बड़े-बड़े नेताओं का छोटापन इससे स्पष्ट है कि उन्होंने दावानल का जिक्र तक नहीं किया। छोटे नेताओं का निकम्मापन इससे उजागर होता है कि वे अपने नेताओं को दावानल की वास्तविकता से परिचित ही नहीं करा सके।
वरना चुनाव के समय तो वे झक मार कर इस बाबत बोलते। इस सबके ऊपर बढ़ता तापमान, लगातार सूखा, लोगों की आंशिक उदासीनता और प्रशासन तथा जंगलात विभाग की कम तैयारी जैसै कारण दावानल के फैलने में योगदान देने को तैयार बैठे थे।
नौ मई तक प्रदेश के जंगलों में आगजनी की 1270 घटनायें हो चुकी हैं और 3107 हेक्टेयर जंगल क्षेत्र जला और प्रभावित हुआ है। जंगलात विभाग के अनुसार आग लगने की 80 प्रतिशत घटनायें आबादी क्षेत्र के पास हुई हैं। भवाली के पास फरसौली में आग के घिर जान के कारण गर्भवती लाली और नौ साल की उसकी बहिन दीपा काल कवलित हो गये।
Chat,Movement and Elections
If you are a regular visitor of our forum you may not have missed your daily dose of Uttarakhand last week,while I got busy with various other things and could not update this column. Last week we had a live chat with Fauji Lalit Mohan Joshi. Khajan asked दाज्यू एक बात पूछनी थी कहा हो, […]