Buransh: Poet’s Favourite
वहां उधर पहाड़ शिखर पर बुरूंश का फूल खिल गया और मैं समझी कि मेरी प्यारी बिटिया हीरू आ रही है। अरे फूलों से झकझक लदे हुए बुरूंश के पेड़ को मैने अपनी बिटिया हीरू का रंगीन पिछौड़ा समझ लिया। वह तो बुरूंश का वृक्ष है। मेरी बेटी हीरू को तो राजा का पटवारी सोने-चांदी का लोभ दिखाकर अपने साथ ले गया है। वह अब आने से रही। अब तो वह तभी आएगी जब बूढ़ा पटवारी आएगा उसी के साथ वह आएगी।
सुप्रसिद्ध कहानीकार मोहन लाल नेगी की कहानी ‘बुरांश की पीड’ की नायिका रूपदेई के मुख पर अगर किसी परदेशी ने देख लिया तो उसकी मुखड़ी शर्म से ऐसे लाल हो जाती थी जैसे उसके मुख पर बुरूंश का फूल खिल गया हो। पहाड़ में नायिका के कपोलों और होठों को परिभाषित करने के लिए बुरूंश एक लोकप्रसिद्ध उपनाम है। गढ़वाल के पुराने प्रसिद्ध कवि चन्द्र मोहन रतूड़ी ने नायिका के ओठों की लालिमा का जिक्र कुछ इस अंदाज में किया है। इस बुरांश के फूल ने हाय राम तेरे ओंठ कैसे चुरा लिए, चोरया कना ए बुरासन ओंठ तेरा नाराण।
Memory,travel and himalayan Tracking
Read today’s story of Himalayan Tracking.
Tall and moustachioed, with a perpetual grin, Jagdish, too, stands out in this region. As well as being the porter, he’s the cook for our small expedition, always ready to give me more chapattis, more dahl, another spoonful of rice, more yams with my lentils. He’s also a social networker par excellence. When we stop on a hillside in the afternoon, Jagdish disappears over a garden wall for a conversation with an elderly couple and comes back cradling an armful of guavas.
I have named him Mr Have-a-chat because our walk is punctuated by the chirrup of his mobile phone, which rings with pulsating Bollywood-style music. The mobile phone has transformed communication in Kumaon. Where a line-based telephone network would be impractical, mobile phones provide instant links with sons and fathers working in India’s big cities.